Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: संस्कार सिटी के विलाओं को किया ध्वस्त

- sakshi choudhary
- 22 May, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए ग्राम वैदपुरा के खसरा नंबर 279 में संस्कार सिटी के नाम से बनाए जा रहे अनधिकृत विलाओं को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल 2 द्वारा की गई, जिसमें 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित संरचनाओं को निशाना बनाया गया। वर्क सर्किल 2 के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। Greater Noida Authority के विशेष कार्याधिकारी जितेंद्र गौतम, महाप्रबंधक पी पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम, प्रभात संकर, प्रबंधक नितीश, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार, हरिंदर, और प्राधिकरण के समस्त स्टाफ ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस बल की मौजूदगी में 5 जेसीबी और 3 डंपर की मदद से अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

Greater Noida Authority की सख्ती का संदेश
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने स्पष्ट किया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। यह कार्रवाई भू-माफियाओं और अवैध कॉलोनाइजरों के लिए एक सख्त चेतावनी है कि प्राधिकरण की जमीन पर बिना अनुमति कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता।
पुलिस और प्राधिकरण का संयुक्त प्रयास
इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस की सक्रिय भागीदारी ने कार्रवाई को सुचारू और प्रभावी बनाने में अहम योगदान दिया। प्राधिकरण और पुलिस के संयुक्त प्रयासों ने यह सुनिश्चित किया कि ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके।
जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida Authority ने जनता से अपील की है कि वह अधिसूचित क्षेत्रों में बिना अनुमति के निर्माण से बचें और किसी भी तरह की अनधिकृत कॉलोनी या प्रोजेक्ट में निवेश करने से पहले प्राधिकरण से अनुमति की जांच करें। यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा में नियोजित और वैधानिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
फेसबुक पर फॉलो करे : / newspapernoi.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *