Greater Noida: हर्शल गिब्स संभालेंगे अफ्रीकन लायंस की कमान, इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में मचेगा धमाल

top-news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 27 मई से 5 जून तक होने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स अफ्रीकन लायंस टीम की कप्तानी करेंगे। यह मुकाबले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन एमवीपी क्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है और इसका प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स देख रही है।

अफ्रीकन लायंस फ्रैंचाइज़ी के मालिक कृष्णा शेट्टी ने कहा कि गिब्स के अनुभव और नेतृत्व से टीम को मजबूती मिलेगी और अफ्रीकी युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिलेगी। टूर्नामेंट के संस्थापक गौरव कमल ने कहा कि अफ्रीकन लायंस की भागीदारी से लीग में नई ऊर्जा आएगी और अफ्रीका की समृद्ध क्रिकेट विरासत को मंच मिलेगा।

इस चैंपियनशिप में कुल 6 महाद्वीपों की टीमें हिस्सा लेंगी अफ्रीकन लायंस, एशियन किंग्स, इंडियन वॉरियर्स, ट्रांस टाइटंस (ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड), यूरो ग्लैडिएटर्स और अमेरिकन स्ट्राइकर्स। एशियन किंग्स की कप्तानी भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना करेंगे, जिनके साथ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और अफगानिस्तान के असगर अफगान जैसे दिग्गज भी होंगे। कुल 18 मुकाबलों वाला यह टूर्नामेंट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा और फाइनल मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *