Greater Noida: आसमान में छाई धूल से लोग परेशान, सांस के मरीजों की हालत खराब

top-news

Greater Noida: सुबह जब लोग उठे तो आसमान पूरी तरह धूल से ढका हुआ नजर आया। पहले लोगों को लगा कि आंधी आई है, लेकिन काफी देर तक भी मौसम साफ नहीं हुआ। चारों तरफ धूल ही धूल थी और दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इस धूल भरे माहौल ने लोगों को हैरानी में डाल दिया।

धूल के कण हवा में इस कदर फैल गए हैं कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है, खासकर उन लोगों को जो पहले से ही सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकल रहे हैं ताकि धूल से बच सकें। आम लोगों को भी आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत हो रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज हवा या बारिश नहीं होती, तब तक मौसम साफ नहीं होगा। धूल के कण वातावरण में जमा हो चुके हैं और ये आसानी से नहीं हटेंगे। लोग अब बारिश या तेज हवा का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें इस धूल से राहत मिल सके और फिर से साफ हवा में सांस ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *