Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पहुंचे सहायक सचिव आईएएस अफसर, स्मार्ट टाउनशिप और लॉजिस्टिक हब का लिया जायजा

top-news

गुरुवार को भारत सरकार में सहायक सचिव के पद पर तैनात पांच आईएएस अफसर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा की स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) की परियोजनाओं का अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस और प्रेरणा सिंह से विस्तार से चर्चा की।

इन आईएएस अधिकारियों में उत्तर प्रदेश कैडर से इशिता किशोर और सई आश्रित शाकमुरी, तमिलनाडु से आयुष गुप्ता, बिहार से आकांक्षा आनंद और गरिमा लोहिया, तथा हिमाचल प्रदेश से अंजलि गर्ग शामिल रहीं। सीईओ एनजी रवि कुमार ने उन्हें जमीन अधिग्रहण से लेकर विकास कार्यों तक की पूरी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने बताया कि उद्योगों को जमीन देने का मुख्य उद्देश्य निवेश और रोजगार सृजन है। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अब तक 25 से अधिक बड़ी कंपनियों को जमीन दी जा चुकी है और कई कंपनियां जैसे हायर, पहले से काम कर रही हैं। इनसे लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 23 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। श्रीलक्ष्मी वीएस ने टाउनशिप में आधुनिक सुविधाओं जैसे ऑटोमेटिक वेस्ट सिस्टम, 24 घंटे बिजली-पानी और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। अधिकारियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंट किए गए और परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *