Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सफाई व्यवस्था के लिए ₹241.95 करोड़ की ई-निविदा जारी! जाने पूरी खबर

- sakshi choudhary
- 06 May, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है। प्राधिकरण ने ₹241.95 करोड़ की लागत वाली एक ई-निविदा जारी की है। यह निविदा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ज़ोन-1 और ज़ोन-2 में “इंटीग्रेटेड मैकेनिकल स्वीपिंग, मैनुअल स्वीपिंग, डोर-टू-डोर कलेक्शन और वेस्ट ट्रांसपोर्टेशन” जैसे कार्यों को करने के लिए निकाली गई है। इस परियोजना का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाना है।
वहीं बात अगर निविदा की करें तो इसे 5 मई 2025 से 19 मई 2025 तक शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा सकती है। Greater Noida Authority ने निविदा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के लिए बता दे कि इस स्वच्छता परियोजना की कुल अवधि 5 वर्ष तय की गई है। Greater Noida Authority ने बोलीदाताओं को सलाह दी है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें, ताकि किसी भी प्रकार के परिवर्तन या सूचना से अवगत रह सकें। साथ ही प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी भी निविदा को बिना कोई कारण बताए रद्द करने का अधिकार रखता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *