Aamir Khan की वापसी बड़े पर्दे पर! ‘ सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर जारी

- sakshi choudhary
- 05 May, 2025
Aamir Khan की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है, जो उनकी साल 2007 की सुपरहिट और संवेदनशील फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है। इस बार आमिर एक बास्केटबॉल कोच के किरदार में नजर आएंगे, जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों की टीम को प्रशिक्षित करते हैं। फिल्म में उनके साथ 10 नवोदित कलाकार नजर आएंगे, जिनमें आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, अयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।
फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी सराही गई फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। संगीत की बात करें तो एक बार फिर प्रशंसकों को शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी का जादू सुनने को मिलेगा, वहीं गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है और यह 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सेंसर बोर्ड (CBFC) को दिखाया गया जिसे UA सर्टिफिकेट मिला है। ट्रेलर की शुरुआती समीक्षा अभिनेता-लेखक कुलदीप गढ़वी ने साझा की, जिसमें आमिर के नए किरदार गुलशन को उनके पुराने किरदार निकुंभ से बिल्कुल अलग बताया गया है। समीक्षक के अनुसार फिल्म का ट्रेलर इमोशन से ज़्यादा कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में दर्शील सफारी, बृजेंद्र काला, सोनाली कुलकर्णी, सुरेश मेनन और करीम हाजी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फैंस पहले ही इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसे “1000 करोड़ लोडिंग” जैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *