Uttar Pradesh पुलिस को मिला नया बल! Amit Shah ने 60, 244 नवनियुक्त आरक्षियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

- sakshi choudhary
- 15 Jun, 2025
Uttar Pradesh: लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में रविवार को आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah ने 60,244 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की जमकर सराहना की। अमित शाह ने कहा कि “न पर्ची, न खर्च, न सिफारिश” जैसे सिद्धांतों पर आधारित इस प्रक्रिया ने जाति, क्षेत्र और वर्ग की सीमाएं तोड़कर सभी को समान अवसर प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इनमें 12,000 से अधिक महिलाएं शामिल हैं, जिससे महिलाओं की भागीदारी को भी नया आयाम मिला है।
Uttar Pradesh: जाने अमित शाह ने यूपी पुलिस के लिए क्या कुछ कहा
गृह मंत्री Amit Shah ने यूपी पुलिस को देश का सबसे बड़ा पुलिस बल बताते हुए नवनियुक्त आरक्षियों को “सुरक्षा, सेवा और संवेदनशीलता” के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी कानून व्यवस्था के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई है। उन्होंने तकनीक आधारित पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, कमांड सेंटर, ऑन-व्हील फॉरेंसिक लैब्स और CCTV जैसी तकनीकों के उपयोग की सराहना करते हुए इसे शासन की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने यह भी कहा कि Uttar Pradesh अब दंगामुक्त बन चुका है और अपराधियों पर पुलिस का दबदबा स्पष्ट है।
जाने नक्सलवाद पर क्या है मोदी सरकार की नीतियाँ
जानकारी के लिए बता दे कि Uttar Pradesh में अपने संबोधन में शाह ने नक्सलवाद, आतंकवाद पर मोदी सरकार की कड़ी नीतियों की चर्चा की और बताया कि भारत अब वैश्विक स्तर पर आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ रहा है। Amit Shah यूपी पुलिस को अमृत काल में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाला बल बताया और नवनियुक्त कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव से कार्य करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सीएम योगी, डिप्टी सीएम, वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलों के नए आरक्षक शामिल रहे।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *