Greater Noida में होगा Global Conclave, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निवेशकों की होगी भागीदारी

top-news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा जुलाई में एक अहम वैश्विक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। इन्वेस्ट यूपी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की साझेदारी में “Global Conclave” आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर के बड़े निवेशकों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को ग्रेटर नोएडा में निवेश के अवसरों और आधुनिक अधोसंरचना से अवगत कराना है। अमेरिका, जापान, कोरिया, यूरोप और खाड़ी देशों से दूतावास प्रतिनिधियों और निवेशकों के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान भूमि आवंटन प्रक्रिया, सेमीकंडक्टर हब, इलेक्ट्रिक व्हीकल जोन और स्किल्ड मैनपावर जैसे विषयों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे।

Greater Noida: इस पर रहेगा खास ध्यान 

Global Conclave में खास ध्यान सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर सेक्टर पर दिया जाएगा। हाल ही में यमुना सिटी में इन सेक्टर्स को बढ़ावा देने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है, जिससे लगभग 35 हजार रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ जैसे अभियानों के अंतर्गत Greater Noida को निवेश के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को मेट्रो सिटी के विकास में मिलेगी रफ्तार 

नोएडा और Greater Noida को मेट्रो सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में भी ये Global Conclave मील का पत्थर साबित होगा। इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक में खाली प्लॉट, औद्योगिक संपत्तियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) की मांग पर चर्चा की। नोएडा के सेक्टर-132 जैसे क्षेत्रों में आईटी ऑफिस और संस्थागत निवेश के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है, जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *