Greater Noida Authority: सड़कों की गंदगी पर प्राधिकरण सख्त, इस कंपनी पर लगा ₹50 हजार का जुर्माना

top-news

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सड़कों की स्वच्छता को लेकर अब पूरी तरह से सख्त रुख अपना चुका है। बुधवार को महाप्रबंधक स्वास्थ्य आर.के. भारती और वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह ने अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सेक्टरों के मुख्य मार्गों के साथ-साथ 130 मीटर और डीएससी रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई जगहों पर धूल की मोटी परत, सूखे पत्तों का ढेर और गंदगी मौजूद थी। यह स्थिति देखकर महाप्रबंधक ने नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद टीम को फटकार लगाई।

Greater Noida Authority: प्राधिकरण ने लगाया 50000 का जुर्माना 

निरीक्षण के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक ने साफ-सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग पर ₹50,000 का जुर्माना ठोका। यह जुर्माना कंपनी के अग्रिम भुगतान से काटा जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सड़कों की नियमित मैकेनिकल स्वीपिंग कराई जाए और सड़क किनारे पड़े कचरे को जल्द से जल्द हटाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सड़को की साफ सफाई से नहीं होगा समझौता 

बता दे कि Greater Noida Authority ने साफ किया है कि अब सड़कों की सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक आर.के. भारती ने बताया कि स्वच्छता की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सफाई में कोताही पाए जाने पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कदम स्वच्छ और सुंदर ग्रेटर नोएडा के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *