GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने किया HR कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन

top-news

GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा HR कॉन्क्लेव 2025 “ग्रीट एंड मीट” का आयोजन नोएडा के रेडिसन ब्लू होटल, सेक्टर-18 में अत्यंत भव्य और गरिमामयी रूप से किया गया। शाम 7 बजे शुभारंभ हुए इस कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख HR प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट जगत की हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और सरस्वती पूजन के साथ हुई, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के मध्य सेतु निर्माण कर छात्रों के लिए नए अवसरों का निर्माण करना था।

GNIOT: छात्रो के करियर को लेकर कही ये बड़ी बात

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए GNIOT की इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस सेल (IIIC) की ग्रुप डायरेक्टर डॉ. बबीता कटारिया ने HR कॉन्क्लेव के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह मंच छात्रों के करियर मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभाएगा। इसके पश्चात GNIOT के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए शिक्षा और इंडस्ट्री के बीच की दूरी को कम करने पर बल दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए, जिनमें नृत्य और मनोरंजन की शानदार झलकियों ने उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इन नामचित कंपनियों के एचआर रहे मौजूद 

कार्यक्रम के अंत में Deloitte, HCL, Hitachi, LG, BHEL जैसी नामी कंपनियों से आए HR लीडर्स को “टोकन ऑफ अप्रिसिएशन” भेंट किए गए। स्वादिष्ट भोजन के साथ समापन हुए इस आयोजन ने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को नई दिशा दी। GNIOT ने यह साबित किया कि ऐसे आयोजन छात्रों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। यह कॉन्क्लेव संस्थान की प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता का प्रतीक बना।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *