Greater Noida: प्राधिकरण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया का हल्ला बोल, गांवों की अनदेखी पर जताया रोष

- sakshi choudhary
- 30 Jun, 2025
Greater Noida: गांवों की बदहाल स्थिति को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना दिया और ओएसडी गिरीश झा को ज्ञापन सौंपते हुए बरसात गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बरसात गांव का मुख्य मार्ग गड्ढों से भरा हुआ है और हल्की बरसात में जलभराव की समस्या से जनजीवन प्रभावित होता है।
Greater Noida: संगठन के संस्थापक ने कही ये बड़ी बात
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अधिकतर गांव विकास के अभाव में जी रहे हैं। बरसात गांव में कुछ समय पहले शुभारंभ की गई पाइपलाइन योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। घटिया सामग्री से तैयार की गई पाइपलाइन जगह-जगह से फट चुकी है, जिससे गांव में जलभराव हो जाता है और प्रतिदिन लाखों लीटर स्वच्छ पानी व्यर्थ बहता है। Greater Noida में इसके अलावा, शमशान घाट की भी हालत खराब है और वहां टीन शेड व बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।
प्रदर्शन में ये सदस्य रहे शामिल
इस प्रदर्शन में संगठन के कई सदस्य शामिल हुए, जिनमें आलोक नागर, बलराज हूंण, रविन्द्र नागर, नरेश भाटी, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र गुर्जर, महक सिंह नागर, नवीन भाटी, राहुल बिरोंडा, आकाश भाटी, देवेंद्र नागर, मनीष डेढ़ा, रामकिशन, महावीर लाला, सुभाष हवलदार और नरेश भगत शामिल रहे। अंत में, Greater Noida ओएसडी गिरीश झा ने ज्ञापन स्वीकार कर सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
मुसलमान दरी बिछाएंगे… लालू राज करेंगे’, दामाद आयोग वीडियो पर गरमाया सियासत
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *