Greater Noida: प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई! अजनारा होम्स सोसायटी से हटाए गए अवैध क्योस्क और रेहड़ी-पटरी

top-news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को प्राधिकरण ने एक अहम कदम उठाया। सेक्टर 16बी स्थित Ajnara Homes Society में चल रहे चार अवैध क्योस्क को सील कर दिया गया और नौ रेहड़ी-पटरी को जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई Greater Noida Authority की  एसीईओ प्रेरणा सिंह के स्पष्ट निर्देश पर की गई। सोसायटी निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग से शिकायत की थी कि सोसायटी परिसर में अवैध व्यवसायिक गतिविधियों के चलते न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बढ़ रहा है।

Greater Noida: इस तरह की गई कार्रवाई 

परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर जाकर अवैध रूप से चल रहे क्योस्क को सील किया और सभी रेहड़ी-पटरी को हटाया। यह कार्रवाई नियोजन एवं परियोजना विभाग के समन्वय से सटीक योजना के तहत अंजाम दी गई। Greater Noida Authority की टीम ने सुनिश्चित किया कि अजनारा होम्स सोसायटी परिसर में दोबारा अवैध कब्जा न हो, इसके लिए नियमित निगरानी रखी जाएगी।

जाने सोसायटी के लोंगो ने क्या कहा 

बता दे कि Greater Noida के इस सोसायटी निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे Ajnara Homes Society में शांति और सुव्यवस्था बनी रहेगी। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के लिए सोसायटी में सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा उठाया गया यह कदम, शहर को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक शुभारंभ साबित हो रहा है। इस तरह की कठोर कार्रवाइयों से शहर में कानून व्यवस्था और शहरी अनुशासन को मजबूती मिलेगी।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *