GNIDA का बड़ा अभियान! सेक्टर-12, ओमिक्रॉन-1A समेत कई क्षेत्रों में ड्रेनों की सफाई जारी

- sakshi choudhary
- 24 Jun, 2025
GNIDA: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) द्वारा बरसात से पहले व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सेक्टर-12, ओमिक्रॉन-1A, थीटा-2, ज्यू-1, ग्राम सैनी, जैतपुर सहित अन्य सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्रेनों की सफाई का कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है। प्राधिकरण का यह प्रयास स्थानीय नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने और वर्षा ऋतु में सुचारु जल निकासी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
GNIDA: इस तरह की जा रही है सफाई
GNIDA के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सभी बड़ी और छोटी नालियों की गहराई से सफाई की जा रही है ताकि पानी के प्रवाह में कोई बाधा न हो। सफाई कार्य के दौरान मलबा, प्लास्टिक, पॉलीथीन एवं अन्य कचरे को हटाकर उसे निर्धारित स्थानों पर सुरक्षित निस्तारित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी प्राधिकरण के इस अभियान की सराहना की है और इसे मानसून से पहले उठाया गया एक सराहनीय कदम बताया है।
अभियान को लेकर अधिकारियों ने दी जानकारी
जलभराव की समस्या से निपटने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए GNIDA का यह निरंतर सफाई अभियान बेहद प्रभावी साबित हो रहा है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा और किसी भी क्षेत्र में जल निकासी बाधित नहीं होने दी जाएगी। GNIDA का यह कदम शहर को स्मार्ट, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
मुसलमान दरी बिछाएंगे… लालू राज करेंगे’, दामाद आयोग वीडियो पर गरमाया सियासत
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *