Dadri Railway Road के पुनर्निर्माण को लेकर “जय हो” संस्था हुई सक्रिय, विधायक तेजपाल नागर ने दिया समाधान का भरोसा

top-news

Dadri Railway Road: ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर में बदहाल रेलवे रोड की मरम्मत को लेकर सामाजिक संस्था “जय हो” ने एक बार फिर जनहित की आवाज बुलंद की है। संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर से मुलाकात की और नगर की इस प्रमुख समस्या को उनके समक्ष रखा। यह मार्ग दादरी नगर को ग्रेटर नोएडा से जोड़ता है और व्यापारिक दृष्टिकोण से इसे नगर की जीवन रेखा कहा जाता है, लेकिन बीते वर्षों से यह मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है।

Dadri Railway Road: एडवोकेट कपिल शर्मा ने प्राधिकरण पर लगाए ये आरोप 

कपिल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि खराब सड़क के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और प्राधिकरण अब तक मूकदर्शक बना हुआ है। पूर्व में गांधी जयंती के मौके पर संस्था ने इस मांग को लेकर मौन उपवास भी किया था, लेकिन समाधान नहीं निकला। इस बार “जय हो” संस्था ने फिर से सक्रिय रुख अपनाते हुए विधायक नागर से सीधी वार्ता की। विधायक ने गंभीरता से पहल करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से तत्काल बात की और संस्था को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस संदर्भ में मिलकर Dadri Railway Road पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

‘जय हो’ संस्था ने उठाई आवाज़ 

प्रतिनिधिमंडल में संस्था के संयोजक संदीप भाटी, अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट, महासचिव परमानंद कौशिक एडवोकेट, अभिषेक मैत्रेय एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, सुरजीत विकल, पुष्प शर्मा सहित अन्य प्रमुख सदस्य शामिल रहे। “जय हो” संस्था का Dadri Railway Road पर यह कदम एक बार फिर स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को आवाज देने का सशक्त उदाहरण बना है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *