Yoga Day: गौतम बुद्ध नगर में उमंग और उत्साह के साथ हुआ योगाभ्यास

- sakshi choudhary
- 21 Jun, 2025
Yoga Day: भारत सरकार एवं एससीईआरटी के निर्देशों के तहत 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), गौतम बुद्ध नगर में भव्य रूप से मनाया गया। यह आयोजन 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से 7:45 बजे तक डायट प्राचार्य एवं उप-शिक्षा निदेशक श्री राज सिंह यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योगाभ्यास “योग संगम” से हुई, जिसमें डीएलएड प्रशिक्षु एवं संकाय सदस्य पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। योग सत्र का संचालन योग सह-नोडल श्रीमती निधि त्यागी ने किया और समापन पर प्रवक्ता श्री राजेश खन्ना द्वारा हास्य योग का आयोजन किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने खूब सराहा।
Yoga Day: इस तरह हुआ सफल आयोजन
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उप-शिक्षा निदेशक अर्चना गुप्ता द्वारा निरंतर मार्गदर्शन दिया गया। योग सप्ताह के अंतर्गत संस्थान में कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. नुक्कड़ नाटक, नेचुरोपैथी पर ग्रुप प्रेजेंटेशन (योग नोडल सुमित सचान द्वारा), पेंटिंग और क्विज़ (प्रवक्ता भोला कुमार द्वारा)। विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास और जोश का संचार हुआ। इस दौरान, जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 पुरुष एवं 7 महिला प्रतिभागियों को विशेष रूप से प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राचार्य राज सिंह ने कही ये बड़ी बात
अपने प्रेरक संदेश में प्राचार्य राज सिंह यादव ने कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जिसे केवल एक दिवस तक सीमित न रखते हुए हमें इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।” Yoga Day के मौके पर उन्होंने सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और योग को नियमित अभ्यास में शामिल करने का संदेश दिया।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
इजरायल का ईरान को कड़ा संदेश! “खून के बदले खून”अब नहीं मिलेगी माफी
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *