Yoga Day: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने योग दिवस के मौके पर दिया ये संदेश

top-news

Yoga Day: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स, सूरजपुर स्थित हरित वाटिका प्रांगण में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 06:00 बजे मोक्षायतन योग संस्थान (भारत योग संस्थान) की प्रशिक्षकों श्रीमती मुक्ता शर्मा, कविता जी, राखी जी एवं आरव योगा के फाउंडर आनन्द ममगई व डिम्पल ममगई की देखरेख में संपन्न हुआ। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को योगासन और प्राणायाम कराते हुए उनके शारीरिक और मानसिक लाभों से अवगत कराया। साथ ही यह प्रेरणा दी गई कि सभी अधिकारीगण योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाएं।

Yoga Day: वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का महत्व

इस अवसर पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त रविशंकर निम, एडीसीपी आर.के. गौतम, मनीष कुमार मिश्र, एसीपी लाइन सुश्री ट्विंकल जैन, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षण हेमन्त उपाध्याय व अजीत कुमार समेत लगभग 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। Yoga Day पर अभ्यास के बाद सभी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कदंब का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया।

सप्ताह भर चला योग शिविर, सभी थानों में हुआ आयोजन

योग दिवस के पूर्व, दिनांक 15 से 20 जून 2025 तक, प्रतिदिन सुबह 6 बजे पुलिस लाइन्स में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिदिन 70-80 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। साथ ही, जिले के सभी थानों पर भी योग शिविर लगाए गए, जिससे व्यापक स्तर पर पुलिस बल को योग के प्रति जागरूक किया गया। Yoga Day पर यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति संकल्प को दर्शाता है बल्कि एक मजबूत, अनुशासित और सकारात्मक पुलिस बल के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *