Uttar Pradesh: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का CM Yogi ने किया लोकार्पण! पूर्वांचल को मिला नया विकासमार्ग

top-news

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भव्य उद्घाटन किया। वैदिक मंत्रोच्चार और फीता काटकर उन्होंने 91.352 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आम जनता को समर्पित किया। ₹7,283 करोड़ की लागत से तैयार यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। सीएम योगी खुद काफिले के साथ इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर के लिए रवाना हुए और जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि यह लिंक एक्सप्रेसवे आजमगढ़, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी से जोड़ेगा।

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने कही ये बड़ी बात 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा, बल्कि पटना से दिल्ली तक की यात्रा को भी आसान बना देगा। उन्होंने बताया कि 2017 तक केवल दो अधूरे एक्सप्रेसवे थे, लेकिन डबल इंजन सरकार के प्रयासों से अब पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू हो चुके हैं। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे समेत छह अन्य एक्सप्रेसवे पर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे Uttar Pradesh को ‘बीमारू राज्य’ से निकालकर ‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’ बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

भ्रष्टाचार पर सीएम ने कही ये बड़ी बात 

वहीं, सीएम योगी ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि पहले की सरकारें विकास के बजाय माफिया गिरोहों से समझौता करती थीं। आजमगढ़ कभी आतंक का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब यह अदम्य साहस का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने Uttar Pradesh में 60,244 पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि अब बिना सिफारिश और भ्रष्टाचार के हर वर्ग के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सीएम ने औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की योजना की भी घोषणा की जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकेगा।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *