Covid Case: Delhi में फिर से कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या

top-news

Covid Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। हर दिन संक्रमण और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिससे नागरिकों में डर का माहौल है। शुक्रवार को एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। यह बुजुर्ग पहले से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। इसके साथ ही Delhi में इस साल अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है। वर्तमान में राजधानी में 630 से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो स्वास्थ्य तंत्र के लिए खतरे की घंटी माने जा रहे हैं।

Covid Case: इतने लोगों ने तोड़ा दम 

बीते गुरुवार को भी दिल्ली में दो बुजुर्ग महिलाओं ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था। दोनों महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 67 वर्षीय महिला को हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की बीमारी, निमोनिया, सेप्सिस और सेप्टिक शॉक जैसी समस्याएं थीं। वहीं, 74 साल की दूसरी महिला को कोरोनरी धमनी की बीमारी, आर्थराइटिस, श्वसन रोग, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर और सेप्सिस की दिक्कतें पहले से थीं। Covid Case इन सभी मामलों में कोरोना संक्रमण के बाद स्थिति और बिगड़ गई।

जाने क्या कहते है सरकारी आंकड़े 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी 2025 से अब तक 15 मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 632 पहुंच चुकी है। बुधवार को 12 नए मरीज सामने आए जबकि 100 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब तक कुल 2580 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हालात को देखते हुए सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते Covid Case को देखते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *