Greater Noida: 50 से कम छात्र संख्या वाले 120 स्कूल होंगे विलय, बालवाटिका बनेगी विकल्प

top-news

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर जनपद के चारों ब्लॉकों में 50 से कम छात्र संख्या वाले कुल 120 परिषदीय स्कूलों को पास के अन्य स्कूलों में विलय किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की सूची तैयार कर शासन को भेज दी है। इसके बाद जिले में कुल 391 परिषदीय स्कूल संचालित रहेंगे। बिसरख ब्लॉक में छात्रों का विलय पहले ही किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार इन स्कूलों में अब बालवाटिका और आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे। इससे तीन से छह वर्ष के बच्चों को उचित सुविधाएं मिलेंगी और प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Greater Noida: इन स्कुलों का किया जाएगा विलय 

विभाग के अनुसार, अधिकतर विलयित स्कूल दूसरे विद्यालय से अधिकतम ढाई से तीन किलोमीटर की दूरी पर हैं। कई स्कूल तो मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर ही स्थित हैं। दादरी, जेवर और दनकौर ब्लॉकों में कई गांव ऐसे हैं जहां दो से तीन स्कूल संचालित हो रहे हैं। अब इनका एकीकरण किया जा रहा है। Greater Noida के बिसरख के खेड़ा दुजाना, सुनपुरा, कचेहड़ा जैसे स्कूल, दादरी के कैलाशपुर, नई बील, कोट डेरी, सीदीपुर जैसे स्थानों के स्कूल, दनकौर के रोशनपुर, हटेवा और जेवर के रबूपुरा, सुल्तानपुर आदि गांवों के स्कूलों का विलय किया जाएगा।

जाने क्या कहती है सरकार 

एक जुलाई से इन छात्रों को नजदीकी स्कूलों में स्थानांतरित कर पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं शिक्षक भी पास के स्कूलों में ही कार्यरत होंगे। स्कूल चलो अभियान के बावजूद नामांकन में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। सरकार का मानना है कि Greater Noida में बालवाटिकाओं के माध्यम से स्कूलों में नए नामांकन बढ़ेंगे और छोटे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। 30 छात्रों पर एक शिक्षक का प्रावधान भी सख्ती से लागू किया जाएगा।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *