Greater Noida West को मिली नई सौगातें! ACEO Prerna Singh ने दी इन परियोजनाओं को मंजूरी

- sakshi choudhary
- 18 Jun, 2025
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को जल्द ही बेहतर बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है। मंगलवार को Greater Noida Authority की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेनो वेस्ट का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इटैड़ा गोलचक्कर और गौड़ सिटी के बीच फुटओवर ब्रिज (FOB) बनाने की मंजूरी दी, जिससे पैदल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही, उन्होंने 60 मीटर रोड पर खजूर चौक के पास तिगड़ी गोलचक्कर से पहले यू-टर्न बनाने की स्वीकृति दी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।
Greater Noida West: इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
बता दे कि Greater Noida Authority एसीईओ ने सेक्टर 1 से बिसरख को जोड़ने वाली 24 मीटर रोड और 130 मीटर रोड से जुड़ने वाली 80 मीटर निर्माणाधीन रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गौड़ चौक पर बन रहे अंडरपास की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीवर, बिजली और गैस लाइनों को शीघ्र शिफ्ट करने और निर्माण कार्य को गति देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सेक्टर ईकोटेक-3 में 20 एमएलडी एसटीपी से सेक्टर-1 को जोड़ने वाली सीवर लाइन का निरीक्षण कर इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। इससे Greater Noida West में शोधित जल का उपयोग सिंचाई और निर्माण कार्यों में किया जाएगा।
प्राधिकरण ने नागरिक सुविधा में बढ़ाए ये बड़े कदम
इसके अलावा Greater Noida Authority ने नागरिक सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए सीवर संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9211825118 जारी किया है। यह निर्णय प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर लिया गया है। इस नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज की जा सकती है, जिसे सीवर विभाग त्वरित रूप से हल करेगा। मंगलवार को एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इसकी औपचारिक शुरुआत की, जिससे Greater Noida West वासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *