उमा पब्लिक स्कूल में 22वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।

top-news

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

ग्रेटर नोएडा के उमा पब्लिक स्कूल में 22वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सभी अध्यापकों , छात्रों एवं अभिभावकों ने भाग लिया। वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर रोनक देखते ही बनती थी। चारो ओर हर्ष और उल्लास का वातावरण छाया हुआ था। विद्यालय प्रांगण को रंग विरंगी झालरों से सजाया गया था इसी बीच विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और अभिभावक एवं छात्र का रंगमंच के बीच मुख्य अतिथि श्रमिक मंत्री उत्तर प्रदेश सुनील कुमार भराला, विधायक दिलीप सिंह गुर्जर नागदा (मध्य प्रदेश ), संतोष कुमार (ओoएसoडीo) ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, कुमारी बबीता नागर रेसलर, सचिन चौधरी (एम डी), डॉ विपिन भाटी (चेयरमैन), संतरा देवी (संस्थापक), डायरेक्टर प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा और संजय शर्मा प्रधानाचार्य के आगमन के साथ दीप प्रज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, वेलकम नोट्स, समूह नृत्य, समूह गीत, व श्रीकृष्ण मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का कौशल प्रदर्शन किया। शैक्षणिक सह -पाठ्यकर्मी गतिविधियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों और भविष्य में अपनी संस्कृति, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की और उन्होंने परीक्षा परिणाम और सह- पाठ्यकर्मी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। और बच्चों के बीच नैतिक सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने में माता – पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *