नोएडा में किस्मत वालों को मिलेगा घर का प्लॉट, यमुना प्राधिकरण निकालेगा लॉटरी

top-news

नोएडा। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना की लॉटरी शुक्रवार को निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। आवेदकों के नाम की पर्ची बृहस्पतिवार को बक्से में बंद कर उसे सील कर दिया गया। इससे पहले पर्ची निकालकर यह सुनिश्चित किया गया कि सभी आवेदकों के नाम की पर्ची बक्से में हैं या नहीं, इसके लिए तीन पर्ची को निकालकर उन्हें आवेदकों के नाम की सूची से मिलाया गया।
स्कूल के छात्र पर्ची निकालकर शुक्रवार को आवेदकों की किस्मत का फैसला करेंगे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी थ्री स्थित सामुदायिक केंद्र में लाटरी प्रक्रिया शुरू दस बजे से शुरू होगी।
आरक्षितों के लिए निकाली जाएगी पर्ची
आवासीय योजना में कुल 477 भूखंड हैं। यह भूखंड साठ वर्गमीटर, 90 वर्गमीटर, 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 300 वर्गमीटर, 500 वर्गमीटर, एक हजार वर्गमीटर व दो हजार वर्गमीटर के हैं। सबसे पहले दिव्यांग, कृषक व अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों की पर्ची निकाली जाएंगी।
इसके बाद साठ वर्गमीटर श्रेणी से सामान्य वर्ग की भूखंडों की लॉटरी शुरू होगी। भूखंड के बढ़ते आकार के आधार यानी आरोही क्रम में लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
लॉटरी की होगी वीडियो और फोटोग्राफी
प्राधिकरण एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटो ग्राफी कराई जाएगी। भूखंड श्रेणी की लाटरी के आधार पर आवेदकों को स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। लाटरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर सजीव प्रसारण भी होगा। पर्यवेक्षकों की देखरेख में लाटरी प्रक्रिया होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *