किसी अपात्र को लीज बैक किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, अब तक जिनको लीज बैक हुई उनकी भी जाँच।

- sakshi choudhary
- 03 Dec, 2022
- भूलेख व छह फीसदी भूखंड विभाग की बैठक में सीईओ ने दी चेतावनी
- ग्रामवार सर्वे कर भूखंड तलाश कर किसानों को देने के दिए निर्देश
- रिहायशी, दुकानें व क्योस्क की योजना भी जल्द लाने को कहा
ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने स्पष्ट किया है कि छह फीसदी आबादी भूखंड किसी अपात्र को नहीं दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा कोई प्रकरण सामने आया तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ रितु माहेश्वरी भूलेख व छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की समीक्षा कर रहीं थीं। सीईओ ने कहा कि आबादी की बैकलीज करने के लिए जिन प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही के शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, सिर्फ उन्हीं प्रकरणों में बैकलीज किया जाए। सीईओ ने भूलेख व छह फीसदी आबादी विभाग से पात्र किसानों के प्लॉट शीघ्र दिए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए भूलेख, छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग, प्रोजेक्ट व नियोजन सभी तालमेल बनाकर काम करें। परियोजना विभाग अभियान चलाकर छह फीसदी आबादी भूखंडों के लीज प्लान जारी करे।
भूलेख विभाग को हर सप्ताह एक सेक्टर के लिए पूरी जमीन खरीदने का लक्ष्य दिया है
ग्रेटर नोएडा में चार नए औद्योगिक सेक्टरों (Industrial Sector) के लिए किसानों से जमीन खरीदने में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए सीईओ ने भूलेख विभाग को हर सप्ताह एक सेक्टर के लिए पूरी जमीन खरीदने का लक्ष्य दिया है, ताकि इन सेक्टरों को शीघ्र विकसित कर औद्योगिक निवेश के लिए भूखंड उपलब्ध कराए जा सकें। समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने औद्योगिक, बिल्डर, वाणिज्यिक व संस्थागत के साथ ही दुकानों/क्योस्क और रिहायश की स्कीम भी लांच करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी रजनीकांत मिश्र, एसडीएम शरदपाल समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *