जीबीयू में हैकाथॉन की तैयारियों का सीईओ रितु माहेश्वरी ने लिया जायजा, जोरो से चल रहा है विश्वविद्यालय को चमकने का काम।

- sakshi choudhary
- 16 Nov, 2022
ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
सैकड़ों करोड़ों रुपए लागत से बना गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पिछले कुछ सालों से वीरान पड़ा था और प्राधिकरण की तरफ देख रहा था कि कोई तो हमारा विकास करें। बड़ी बड़ी झाड़ियां हो गई थी, जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा गया था बिल्डिंग भी छतिग्रस्त होने लगी थी लेकिन पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विश्वविद्यालय में आए विश्वविद्यालय की हालत को देखकर वह भड़क उठे और प्राधिकरण के अधिकारियों को आदेश दिया कि जब में अगली बार विश्वविद्यालय आऊ तो मुझे विश्वविद्यालय का एक अलग ही रूप देखने को मिलना चाहिए।
विदेश एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आगामी 22 नवंबर से 25 नवंबर तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में यूनेस्को भारत अफ्रीका हैकाथॉन 2022 का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन भी प्रस्तावित है। इसमें 41 देशों के छात्रों के आने की संभावना है। इस हैकाथॉन के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से गौतमबुद्ध विवि में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों व पुलिस-प्रशासन के साथ मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। सीईओ ने जीबीयू को चमकाने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए। पूरे परिसर को और हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए। साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए बड़ी संख्या में सफाईकर्मी लगे हुए हैं। रंगाई-पुताई का काम भी जोरों पर है। जीबीयू के ऑडिटोरियम को नया रंग-रूप दिया जा रहा है। सीईओ ने मौके पर प्राधिकरण की टीम से तैयारी में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *