Greater Noida Authority: IAS Sumit Kumar की नई तैनाती! प्राधिकरण में बने ACEO

top-news

Greater Noida Authority: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए आईएएस अधिकारी सुमित यादव का सिद्धार्थनगर सीडीओ के पद पर हुआ स्थानांतरण रद्द कर दिया है। वहीं अब Sumit Kumar को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। इस समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में चार एसीईओ कार्यरत हैं, सुमित यादव के आने से यह संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी।

Greater Noida Authority: जाने कौन है सुमित यादव 

सुमित यादव इससे पहले मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया। बता दे कि Sumit Kumar ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में मुरादाबाद में विकास कार्यों को नई दिशा मिली।

इस तरह हुई थी करियर की शुरुआत 

जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida Authority के नए एसीई (ACEO) सुमित यादव ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में की थी। वहां भी उन्होंने ईमानदारी और कार्यकुशलता से काम किया, जिससे उन्हें 30 सितंबर 2022 को मुरादाबाद का सीडीओ नियुक्त किया गया था। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ की जिम्मेदारी मिलने से Sumit Kumar बेहतर प्रशासन और विकास कार्यों की उम्मीद की जा रही है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *