Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सीवेज प्रोजेक्ट का एसीईओ ने किया निरीक्षण

top-news

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में बन रहे मास्टर सीवेज पंपिंग स्टेशन (एमएसपीएस) और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों परियोजनाओं का काम तेज किया जाए और तय समय से पहले पूरा किया जाए।

Greater Noida West: इतने करोड़ रुपय में तैयार हो रहा है एसटीपी

करीब 71 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा एसटीपी 15 महीनों में तैयार होगा। इसकी क्षमता रोजाना 45 एमएलडी सीवेज को साफ करने की होगी। वहीं, एमएसपीएस की लागत लगभग 8 करोड़ रुपये है और इसे 6 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। इसकी क्षमता 80 एमएलडी होगी।

वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने कही ये बात 

वही बता दे कि वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के शुरू होने के बाद Greater Noida West के लगभग एक दर्जन गांवों और सेक्टरों की सीवरेज समस्या का समाधान हो जाएगा। इससे क्षेत्र में साफ-सफाई बेहतर होगी और लोगों को राहत मिलेगी।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

फेसबुक पर फॉलो करे :   / newspapernoi.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *