क्यूरियस माइंड प्री स्कूल ने 4th एनुअल डे और क्रिसमस कार्निवल का भव्य आयोजन किया।

- sakshi choudhary
- 27 Dec, 2022
ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
क्यूरियस माइंड प्री स्कूल (Curious Mind preschool) की और से क्रिसमस कार्निवल (Christmas Carnival) और 4th एनुअल डे Annual Day) का आयोजन ओमेक्स कनॉट मॉल ग्रेटर नोएडा में किया गया। आयोजन में सहयोग करने में अहम भूमिका सी पी ज्वेलर्स के मालिक प्रिंस सोनी की रही। इसके साथ-साथ ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, डायमंड ड्रिल सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर का भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग मिला। आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ राबिया, कीर्ति, आरडब्लूए मेंबर ज्योति सिंह रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सी पी ज्वेलर्स की तरफ से तंबोला का आयोजन हुआ और विजेता को 11 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार भी दिया गया। उसके बाद डायमंड ड्रिल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर नरेश द्वारा डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। डांस विजेताओं को ट्राफी और सर्टिफिकेट दिये गए। आईईसी कॉलेज की तरफ से भी गिफ्टों का डिस्ट्रीब्यूशन हुआ कार्यक्रम के अंत में क्यूरियस माइंड प्रीस्कूल के फाउंडर दीपा रानी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी टीचर्स, ज्योति सिंह, प्रिया, प्रियंका, दीपशिखा का भी सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल संचालन कौशल सोनी ने किया।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *