Airtel ने Dadri में खोला नया स्टोर, स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में हुआ भव्य उद्घाटन

top-news

Airtel: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने दादरी में अपने नए स्टोर की शुरुआत धूमधाम से की। इस शुभ अवसर पर एयरटेल की CEO निधि लॉरिया और कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में Dadri क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी खास बना दिया।

Airtel: इन अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे। साथ ही दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी, नगर चेयरमैन गीता पंडित, ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी, कपिल प्रधान (आनंदपुर), वीरेंद्र भाटी (सकीपुर) और प्रीति तेवतिया भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नए स्टोर का उद्घाटन किया और एयरटेल की सेवाओं को Dadri पहुंचाने के इस प्रयास की सराहना की।

Airtel
Airtel, Dadri

दादरी लोगो के लिए एयरटेल की ये सेवाएं होंगी उपल्बध

अब दादरी के लोग की सभी सेवाएं जैसे पोस्टपेड, फैमिली प्लान, ब्रॉडबैंड और डीटीएच एक ही छत के नीचे पा सकेंगे। इस स्टोर के खुलने से Airtel के दिल्ली-एनसीआर में कुल स्टोर्स की संख्या 176 हो गई है। इससे न सिर्फ Dadri  के ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *