Greater Noida: "माँ के नाम एक पेड़" अभियान! सेक्टर डेल्टा टू में Ryan School और RWA ने मिलकर किया प्रेरणादायक पौधारोपण

top-news

Greater Noida: पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम "माँ के नाम एक पेड़" का आयोजन किया गया। इस अभियान का आयोजन रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा और सेक्टर डेल्टा टू की आरडब्ल्यूए के सहयोग से एल ब्लॉक पार्क में किया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर ने बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण सप्ताह के तहत स्कूल द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका मकसद बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।


Greater Noida: कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने लगाए ये पेड़ 

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से तुलसी, गिलोय, गुड़हल, अमलतास, अशोक जैसे औषधीय और सजावटी पौधों की 30 से अधिक प्रजातियों का रोपण किया। इन पौधों से न केवल वातावरण स्वच्छ रहेगा, बल्कि यह लोगों की सेहत को भी लाभ पहुंचाएगा। आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने कहा, "प्रकृति माँ के समान है और माँ के नाम पर पेड़ लगाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। Greater Noida में हुआ ये अभियान एक भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरणीय जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है।"


इन लोगों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम 

इस अवसर पर रयान स्कूल की अध्यापिका बॉबी, गजराज भाटी, मुकेश सोलंकी, अवनीश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और स्थानीय निवासी मौजूद रहे। बुजुर्गों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यदि आने वाली पीढ़ी इसी सोच के साथ आगे बढ़ेगी, तो देश को फिर से हराभरा बनाना मुश्किल नहीं होगा। Greater Noida के स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे हर वर्ष दोहराने का सुझाव भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *