Greater Noida West: ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाने को 10 दिन की मोहलत, रखरखाव को लेकर दिए गए निर्देश

top-news

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 और पतवाड़ी गांव के पास स्थित ग्रीन बेल्ट में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को प्राधिकरण की ओर से ओएसडी गुंजा सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और 10 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस कार्यवाही के दौरान उनके साथ प्राधिकरण के डीजीएम उद्यान एसके जैन और वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र भी मौजूद रहे।


Greater Noida West: ओएसडी गुंजा सिंह ने कही ये बात 


निरीक्षण के दौरान ओएसडी गुंजा सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण की उद्यान विभाग की टीम खुद इसे हटाने की कार्रवाई करेगी। उन्होंने ग्रीन बेल्ट के रखरखाव और सौंदर्यीकरण को लेकर भी संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए। यह कदम Greater Noida West के पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्रों को संरक्षित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।


एनजी रवि कुमार के निर्देश पर की गई ये कार्रवाई 

बता दें कि यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर की जा रही है। सीईओ का उद्देश्य है कि शहर में ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कर, उनके रखरखाव को सुदृढ़ किया जाए ताकि नागरिकों को हराभरा और स्वच्छ वातावरण मिल सके। Greater Noida West के ग्रीन बेल्ट का संरक्षण शहरी जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिए प्राधिकरण लगातार सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *