Greater Noida: ग्राइंडर ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, अवैध हथियार व मोबाइल बरामद

- sakshi choudhary
- 15 Jul, 2025
Greater Noida: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा, दो चाकू, फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और 3200 रुपये नगद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 15 जुलाई को मदर डेयरी सेक्टर-11 चौराहे पर चेकिंग के दौरान की गई, जहां आरोपी संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए।
Greater Noida: पुछताछ में सामने आई ये बात
पकड़े गए अभियुक्तों में गैंग लीडर विशाल कुमार के साथ अरबाज, उस्मान और हिमांशु शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्राइंडर ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर समलैंगिक युवकों से दोस्ती करते थे और उन्हें सुनसान स्थानों पर मिलने के लिए बुलाते थे। फिर अन्य साथी वहां पहुंचकर उनके मोबाइल, नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे। लूटा गया सामान राहगीरों को सस्ते दामों में बेचकर आरोपी मौज-मस्ती में पैसे उड़ाते थे। Greater Noida से गिरफ्तार आरोपियों ने नोएडा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पहले से है कई संगीन आरोप
बरामद मोबाइल फोन पूर्व की घटनाओं जैसे सेक्टर-34, सेक्टर-15 और सेक्टर-11 में हुई धोखाधड़ी से जुड़े पाए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। Greater Noida पुलिस की इस सधी हुई कार्रवाई से साइबर और ऐप आधारित अपराधों पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस अब अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *